आगरा में बीमा पॉलिसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक गिरोह ने अब तक चार से पांच करोड़ रुपये की ठगी की है। उसने बताया कि आरोपियों से एक कार, 10 स्मार्टफोन, तीन फीचर फोन, एक लैपटॉप,फर्जी दस्तावेज और चार लाख रुपये की नकदी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों की बीमा पॉलिसी का आंकड़ा एकत्र कर उन ग्राहकों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त सिम से संपर्क करते थे जिनका प्रीमियम राशि भुगतान का समय नजदीक आ रहा होता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बीमा कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पॉलिसी धारकों को रिन्यूवल कराने के नाम पर ठगते थे। आरोपी लुभावने प्रास्तव देते थे जैसे पॉलिसी पर 50 प्रतिशत का प्रलोभन शामिल है। बाद में जीएसटी और आयकर के नाम पर भी पैसे जमा करने के लिए मजबूर करते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुष्पेंद्र, देवेश और पुष्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरे गिरोह का संचालन कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी नीरज और अजय जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से पैसे का लेन-देन करते थे। उसने बताया कि गिरोह ने पंजाब पुलिस के एक अवकाश प्राप्त उप निरीक्षक से भी 90 लाख रुपये की ठगी की थी।
पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम शाखा के प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार के नेतृत्व में टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है।एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों को पकडऩे की कोशिश जारी है।