अयोध्या, दो दिनों से रुक-रुक कर व तेज हवा के साथ हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान मायूस दिख रहा हैं। बृहस्पतिवार से तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश ने धान, उरद, और हरी सब्जियों आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है।
बारिश से सबसे ज्यादा किसानों को धान की फसल में नुकसान हुआ है। धान की फसल कुछ ही दिनों में कटने वाली हो गई थी। लेकिन इस बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।बीती रात से ही मौसम बिगड़ने लगा और आसमान में काले बादल छाने के साथ साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई और मौसम सही होने की बजाय तेज हवा के साथ रुक-रुक कर शुक्रवार को पूरा दिन बारिश होती रही।
पूरा दिन रुकरुक हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई जो तेज हवा के साथ हो रही। बारिश के चलते किसानों की धान उरद और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
विगत दिनों तपते हुए मौसम को देखकर किसानों ने फसलों को सींच दिया और उसी के बाद से शुरू हुई बारिश व हवा के झोकों ने धान की और गन्ना की फसलों को जमीन में बिल्कुल विछा दिया है। जिसको लेकर किसान काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं।