पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को सोमवार रात करीब सवा नौ बजे अमृतसर जिले के रतन खुर्द गांव क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा गया और वह सीमा बाड़ के पास पहुंच गया।
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद भी घुसपैठिये ने आगे बढ़ना जारी रखा और वह आक्रामक तेवर दिखा रहा था।
उन्होंने कहा, ‘ड्यूटी पर तैनात सैनिकों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिये पर गोली चलाकर उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। बीएसएफ के अनुसार उसके पास से 270 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा और 10 रुपये का आधा फटा हुआ नोट मिला है।
पुलिस ने बताया कि शव को स्थानीय घरिंडा पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।