➡दिल्ली- गुजरात में कांग्रेस नेता के निधन का मामला, राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया, निधन की खबर सुनकर दुख हुआ-राहुल गांधी, अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस पार्षद थे, पार्षद का कोरोना के चलते हुआ था निधन, दुख की घड़ी में शोक संवेदनाएं परिजनों के साथ।
➡दिल्ली- दिल्ली में अभी तक 2917 लोग संक्रमित हैं, अब तक 54 की मौत, हॉस्पिटल में 27 स्टाफ संक्रमित, बाबा साहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में स्टाफ संक्रमित।
➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 1,396 केस आए, देश में पिछले 24 घंटे में 48 की मौत।
➡लखनऊ- बेमौसम बारिश में फसलों का हुआ नुकसान, फसल नुकसान का आकलन करने के निर्देश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी सहायता राशि, परिजनों को 4 लाख की दी जाएगी सहायता, आकाशीय बिजली में मृतकों के परिजनों को सहायता, मृतक परिजनों को 4 लाख की मिलेगी सहायता।
➡लखनऊ- यूपी में ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ाई, ऑनलाइन क्लास के जरिये पढ़ रहे विद्यार्थी, परिषदीय स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई, 30 लाख विद्यार्थी ऑनलाइन कर रहे पढ़ाई, बेसिक शिक्षा विभाग ने किया पढ़ाई का दावा।
➡लखनऊ- कनिका कपूर का आज दर्ज हो सकता है बयान, कोरोना संक्रमण मामले में दर्ज हुई थी FIR, पीजीआई में रहकर कनिका का हुआ था इलाज, फिलहाल लखनऊ में अपने माता पिता के साथ हैं, उन्होंने कल सोशल मीडिया पर दी थी सफाई।
➡लखनऊ- कम्युनिटी किचन से नहीं पहुंच पा रहा खाना, कई इलाकों में भोजन के पैकेट किए कम, कई इलाकों में नगर निगम ने किए कम, 200 की जगह 50 पैकेट पहुंचा रहा विभाग, विभिन्न इलाकों से भोजन की आ रही शिकायतें। ➡लखनऊ- लखनऊ में 2 इलाके हॉटस्पॉट से मुक्त, मुंशी पुलिया के पास का इलाका मुक्त, खुर्रमनगर अलीना एंक्लेव का इलाका मुक्त, इलाकों की निगरानी लगातार जारी रहेगी, पिछले 28 दिनों से नहीं मिला कोई मरीज।
➡लखनऊ- कल 461 सैंपल में 6 पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 6 कोरोना मरीज मिले, RSM अस्पताल, KGMU में भर्ती हैं मरीज, लखनऊ CMO ने पॉजिटिव की पुष्टि की।➡लखनऊ- गाजीपुर इलाके में बिल्डिंग में लगी आग, बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगी आग, ए.सी.पी. गाजीपुर के कार्यालय के पास की घटना। ➡लखनऊ- अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन खरीदा गया सोना, 10 किलो सोने के सिक्कों की ऑनलाइन हुई बुकिंग, लॉकडाउन में भी धूमधाम से मनाई गई अक्षय तृतीया, लोगों ने घर पर बैठकर ही खरीदे सोने के सिक्के। ➡लखनऊ- कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने की मांग, एटा में 5 लोगों की मौत की जांच की मांग, आराधना मिश्रा ने सीबीआई जांच की मांग की।
➡उन्नाव- महिला पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव का मामला,महिला पत्रकार की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव,स्वास्थ्य विभाग की टीम घर से लेकर गई,रिपोर्ट आने के बाद घर से लेकर गई टीम,मरीज के 3 परिजनों को भी साथ में लेकर गए, उन्नाव के गंगाघाट के मदिनी नगर निवासी है,सूचना के बाद से इलाके को किया गया सील।
➡अयोध्या- कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला का मामला, अयोध्या में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, परिवार,अस्पताल के स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव, संजाफी हॉस्पिटल में महिला का इलाज हुआ था, अस्पताल के डॉक्टर,स्टाफ किए गए क्वारंटीन। ➡ गोरखपुर- मजदूरों को लेकर गोरखपुर पहुंची बसस, मंडल के मजदूरों को लेकर पहुंची बसें, उत्तर प्रदेश रोडवेज की 10 बसें पहुंची, प्रत्येक बस में 20 से 25 मजदूर थे सवार, पंजाब से मजदूरों को लेकर पहुंचीं बसें, डॉक्टरों की टीम सभी मजदूरों की जांच की, जांच के बाद मजदूर किए जा रहे क्वारंटीन, अन्य जिलों के मजदूरों को उनके जिले भेजा, सहजनवां में मजदूरों को लेकर पहुंची है बसे।
➡उन्नाव- तेज आंधी,बारिश लोगों के लिए बनी काल, बारिश से किसान के कच्चे मकान गिरे, मकान गिरने से महिला और पुरुष की मौत, दो अलग-अलग थानों में गिरे कच्चे मकान, मां-बेटे का अस्पताल में चल रहा इलाज, असोहा और बीघापुर थाना का मामला।
➡फिरोजाबाद- जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 2 भाइयों के जमीन बंटवारे में विवाद, एक पक्ष के युवक ने की फायरिंग, फायरिंग और मारपीट का वीडिया वायरल, फरिहा क्षेत्र के खरग गांव की घटना।
➡कानपुर- हैलट में वार्ड ब्वॉय से मारपीट का मामला, मारपीट के मामले में दर्ज किया केस, अज्ञात कोरोना मरीज के खिलाफ FIR, क्वारंटीनउल्लंघन,महामारी फैलाने पर केस, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र की घटना।
➡फिरोजाबाद – अंतरराज्यीय एटीएम चोरों की पिटाई, स्थानीय लोगों ने दोनों को जमकर पीटा, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा, शिकोहाबाद नगर के N H 2 का मामला।
➡शाहजहांपुर- तेज रफ्तार बाइक सवार बंदर से टकराया, बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर फिसली, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, महुआ पाठक के पास स्टेट हाइवे की घटना।
➡पीलीभीत – कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप, इंदौर से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मरीज को बरेली में किया गया आइसोलेट, अमरिया क्षेत्र के टोन्डरपुर गांव का मामला।
➡अलीगढ़- युवक ने मेडिकल स्टोर स्वामी पर ताना तमंचा, बिना पर्चा के दवा मांगने से मना किया था, कुछ दिन पूर्व जेल से पैरोल पर आया है आरोपी, क्वार्सी के जीवनगढ़ गली नम्बर-1 की घटना।
➡अमेठी- कोविड- 19 को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जिले में अब तक 337 लोगों की हो चुकी जांच, जिसमें से 309 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, जिले में 28 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
➡झांसी- झांसी में पहला कोरोना मरीज मिला, 114 नमूनों में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव, 59 साल का मरीज कोरोना पॉजिटिव, शहर कोतवाली के ओरछा गेट का मामला।