बदायूं जिले के फैजगंज क्षेत्र में देश विरोधी नारे लगाये जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जो फैजगंज थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव का बताया जाता है। इस वीडियो में कुछ बच्चे हाथों में हथियार लेकर कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह हथियार असली हैं या नकली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(1) (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले आरोप, दावे) के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।