अयोध्या में नगर निगम ने सोमवार को रामपथ के किनारे बने फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चल गया। वही, फुटपाथ पर खड़ी मोटरसाइकिलों का भी 500 रुपए का चालान काट दिया।
रामपथ के फूटपाथ पर सड़क पर ठेला और दुकानें लगाने वालों की वजह से आने जाने वालों की दिक्कतों को देखते अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने दो टीमें बनाई हैं।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पहली टीम उदया चौराहा से सहादतगंज और दूसरी टीम उदया चौराहा से लता चौक तक अतिक्रमण हटाने का काम करेगी।
नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। इस दौरान उदया चौराहे से सहादतगंज की तरफ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आईटीआई की सामने फुटपाथ पर लगे ठेले को बुलडोजर की मदद से हटाया गया।
वही नगर निगम के प्रवर्तन दल ने फुटपाथ पर खड़ी मोटरसाइकिलों पर 500 रुपए प्रति मोटरसाइकिल का चालान काट दिया। दरअसल, रामपथ के किनारे फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया है. अब दुकानदार इस पर ठेले लगा रहे हैं और वहां आने वाले ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल फुटपाथ पर खड़ा करते हैं।
बता दे, सहादतगंज से लता चौक तक बने 13 किलोमीटर रामपथ के किनारे बने फुटपाथ को खाली करवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि रविवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।
इससे पहले प्रशासन लगातार लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी के बाद नगर निगम ने बुलडोजर को सक्रिय किया है।