सोनभद्र जिले के चोपन थाने की पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 72 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि शनिवार को रात्रि 9.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उप्र पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और चोपन थाना की पुलिस द्वारा सोन नदी पुल पर एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें जांच करने पर कोयले की राख के नीचे बोरियों में छिपा कर रखा गया कुल 364.40 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
एएसपी ने बताया कि बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 72 लाख रुपये आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान ट्रक चालक मोहम्मद शकील और ट्रक मालिक शिव प्रसाद मिश्रा (दोनों प्रयागराज जिले के निवासी) के रूप में हुई है।
इस मामले में चोपन थाना में दोनों आरोपियों के विरूद्ध स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वो लोग ओडिशा के क्योंझर से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जनपदों में आपूर्ति करते हैं।
पुलिस ने गांजा के साथ ही तस्करी में लिप्त करीब 30 लाख रुपये कीमत के ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।