अयोध्या, मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडरा गांव में बीते मंगलवार क़ो तीन वर्ष की बच्ची गायब हो गई थी बच्ची गायब होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ रुदौली सहित भारी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स ने बच्ची की तलाश शुरू कर दिया। तलाश करते हुए ज़ब बच्ची के घर के निकट पहुँचे तो दुर्गध आ रही थी तभी थानाध्यक्ष मवई की उपस्थिति मे शव क़ो नाली से निकलवा कर कब्जे मे ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मवई क्षेत्र के अन्तर्गत कोंन्डरा गांव निवासी विश्राम की तीन साल की बच्ची ज्योति सोते समय लापता हो गई थी बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस क़ो दी गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सीओ रुदौली, एसएचओ रुदौली,थानाध्यक्ष मवई सहित भारी संख्या मे पहुँच लापता बच्ची की तलाश गोता खोर की मदद से तालाबों नदियों एवं अन्य स्थानों पर की गई परन्तु पता नहीं लगा। तलाश करते हुए थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी की उपस्थिति मे चौथे दिन जब बच्ची के घर के निकट पहुँचे तो कुछ दुर्गंध आ रही थी। पुलिस वालों ने तत्काल ग्राम प्रधान अवधेश यादव से बात की तथा थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी की मौजूदगी में ग्राम प्रधान लेबर लगा कर नाली को तोड़वाया तो देखा की बन्द नाली के अंदर बच्ची का शव दिखाई पड़ रहा है।
पुलिस ने बच्ची के शव क़ो नाली से बाहर निकलवा कब्जे मे ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध मे थानाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने बताया की बीते मंगलवार क़ो बच्ची के गायब होने की सूचना मिली थी सूचना पर तलाश शुरू करते हुए चौथे दिन बंद नाली मे शव बरामद किया गया, शव क़ो पीएम के लिये भेज दिया गया है। तहरीर अभी नहीं मिली तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।