अयोध्या, पटरंगा पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने एवं पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त क़ो उसके ही घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रही थी तभी उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, कांस्टेबल विशाल यादव के साथ नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त रामु उर्फ़ देवेश पुत्र भगौती निवासी सुल्तानपुर पटरंगा क़ो धारा 74/75(1)/351(2)/333 बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त क़ो उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर रात आरोपी युवक रामू अपने पड़ोसी के घर में घुस गए थे और चारपाई पर सो रही किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा।गलत हरकत से किशोरी की आंख खुल गई। किशोरी अपने पास खड़े युवक को देखकर चिल्लाने लगी। आरोपी युवक किशोरी के मुंह दबाते हुए किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया था।
पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात को अपने परिजनों को बताई शुक्रवार की सुबह पीड़िता के पिता ने थाना पटरंगा पहुंचकर मामले की तहरीर दी थी। पटरंगा पुलिस ने तहरीर में नामजद आरोपी रामू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी तभी से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी। शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।