हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रामपुर उपमंडल के झाखारी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह बादल फटने के बाद 30 से अधिक लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंडी की चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में समा गया। दो परिवारों के 6 से अधिक सदस्यों के लापता होने की सूचना है। एक शव बरामद हुआ है और 9 अन्य लोगों के भी लापता होने की सूचना हैं। इस घटना में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, दुर्गम क्षेत्र होने के कारण प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल सेवा ठप है। संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं। SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि सड़कें बह गयी हैं और इलाके में एक जल विद्युत परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पुलिस और होम गार्ड ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
कश्यप ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।