संजाफी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ मुकेश गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज।अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा। सीएमओ कार्यालय के कोरोना नोडल अधिकारी आरके देव ने दर्ज कराया मुकदमा।डॉ मुकेश गौतम पर लाक डाउन में ओपीडी चलाने व आईसीयू में मरीज भर्ती करने का आरोप।जिससे संक्रमण होने की संभावना। धारा 188,269, 270,3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा। संजाफी हॉस्पिटल में एडमिट होने आई थी कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला। 3 दिन पूर्व महिला की आई थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट। सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया है महिला को। शहर के तिरुपति होटल में डॉ मुकेश गौतम व उनके सभी स्टाफ को किया गया है क्वारनटाईन।