मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक मजदूर को खदान में 19.22 कैरेट का हीरा मिला।एक अधिकारी ने बताया कि इस हीरे को सरकारी नीलामी में करीब 80 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत मिल सकती है।
मजदूर राजू गौड़ ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से मिट्टी खोदने का काम कर रहा है लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उसकी किस्मत चमक जाएगी।
गौड़ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि (नीलामी के बाद) मिलने वाली रकम से मेरी आर्थिक मुश्किलें कम होंगी और मेरे बच्चों की पढ़ाई का खर्च निकलेगा।
मजदूर ने कहा कि वह कृष्णा कल्याणपुर में स्थित खदान में हीरा पाकर बहुत खुश हुआ और उसने तुरंत इसे सरकारी अधिकारियों के पास जमा करा दिया।
पन्ना हीरा कार्यालय के एक अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को अगली नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा।
जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि खदान में मिला 19.22 कैरेट का हीरा नीलामी में 80 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत में बिक सकता है। अधिकारी ने बताया कि अगली नीलामी में इस हीरे को खुली बोली के लिए रखा जाएगा।
गौड़ ने कहा कि जहां हीरा मिला वह खदान उसने करीब दो महीने पहले ही ली थी। उन्होंने कहा कि मैं इन रुपयों से अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करूंगा और खेती के लिए जमीन खरीदूंगा।
अधिकारियों ने बताया कि कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और सरकारी रॉयल्टी और करों में कटौती करने के बाद आय मजदूर को दी जाएगी।
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार होने का अनुमान है।