भदोही जिले में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेलवे क्रॉसिंग तोड़कर एक ट्रेन से जा टकराई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी और करीब एक घंटे तक रेल घटनास्थल पर ही रुकी रही।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के करीब पांच बजे भदोही जिले के ऊंज थानाक्षेत्र के राम किशुनपुर बसहीं गांव में हुई।
पुलिस के अनुसार, मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन की एक क्रासिंग तोड़कर आनंद विहार से सीतामढ़ी जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ गयी और ट्रेन से टकरा गयी।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर, ट्रेन के इंजन के नीचे आकर फंस गया और करीब पांच किलोमीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया।
हादसे के बाद ट्रेन करीब एक घंटा तक वहीं रुकी रही। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक रोहित वर्मा (21) की मौत हो गयी।
ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि रोहित वर्मा बहराइच जिले के कोइरौना थाना के वारीपुर गांव का रहने वाला था और उसके क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रेन करीब एक घंटे तक रुकी रही। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल उपप्रबंधक (एडीआरएम) रोशन लाल यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।