अयोध्या, श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने महानिदेशक से मिलकर बीएसए अयोध्या संतोष कुमार राय के खिलाफ बलिया के कार्यकाल में आरोप पत्र और निलम्बन आदेश की प्रति के साथ जांच रिपोर्ट और कार्यवाही के प्रति की मांग जनसूचना महानिदेशक कार्यालय से मांगी है।
इसके साथ महानिदेशक से जनपद अयोध्या को निर्माण कार्यों के बजट और जिलाधिकारी के अनुमोदन की जानकारी मांगी है।
इसी तथाकथित निर्देश/नियम विरुध gem पर id शेयरिंग व एनीडेस्क के माध्यम से धांधली प्रिंटिंग आदि का कार्य करवाया जा रहा है।
आपको बता दे PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट gem पर कैसे सेंध लगाई गई, जल्द ही सीबीआई को संज्ञान में लेकर खुलासा करना चाहिए ।