अयोध्या, मोहर्रम के दसवें दिन आज शहर के बड़ी बुआ स्थित कर्बला में ताजिए दफन किए जा रहे है। शहर की अंजुमन जुलूस निकालकर पहुंच बड़ी बुआ स्थित कर्बला ताजिए दफन कर रहे हैं। जुलूस व कर्बला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रसाशन ने किये है।
बता दे मुसलमानो के लिए मोहर्रम गम भरा होता है। पैगंबर मोहम्मद साहब की नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी कर्बला की जंग में हुए थे शहीद, उन्हीं की याद में मनाया जाता है।
इसी के साथ गोसाईगंज में भी मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न हुआ। कटरा मोहल्ला से चलकर जुलूस सराय मस्जिद होते हुए इलाही शाहिद के मैदान में मेले के रूप में परिवर्तित हो गया।
जहां पर तमाम अंजुमनों ने अपने कला के जौहर दिखाते हुए तमाम करतब और कारनामे दिखाए। जिससे लोगों ने दांतों के तले उंगली दबा ली। वहीं दूसरी तरफ अंजुमनों ने नोहे और मर्सिया पढ़कर लोगों को कर्बला के शहादत की याद दिलाई।