जिलाधिकारी अनुज झा ने जनपद के किसानों को दी अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं। अक्षय तृतीया पर किसानों को दिया संदेश। कोरोना से लड़ने के लिए उनको संबल प्रदान हो। करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।आवश्यकता ना हो तो ना निकले घरों से। छोटे किसानों का भी होगा रजिस्ट्रेशन।अनाप शनाप दामो में छोटे किसान बिचौलियों को ना बेचे गेंहू। लेखपाल पहुंचेगा उनके घरों तक।संबंधित अधिकारियों को निर्देश। छोटे किसानों का करें सर्वे।जो बेचना चाहते हैं गेहूं। जिस दिन लाना चाहे क्रय केंद्र पर गेहूं।उस दिन का दिया जाए टोकन।जनपद में 51 केंद्रों पर हो रही है गेहूं की खरीद। 46 केंद्रों पर अब तक 11374 कुंतल हो चुकी है गेंहू की खरीद।
प्रवासी श्रमिकों के अन्य प्रदेशों से जनपद आगमन पर ठहरने हेतु चयनित नए आश्रय स्थल/ कोरनटाइन कैंप के रूप में चयनित के टी पब्लिक स्कूल जनौरा तथा एच सी जे पब्लिक स्कूल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण