
जिलाधिकारी ने तहसील सोहावल एवं तहसील रुदौली के गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण। सभी उप जिलाधिकारियों को स्वयं नियमित सभी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने, छोटे कृषकों के गेहूं क्रय पर विशेष ध्यान देने व किसानों से गेहूं सीधे खरीदने तथा गेहूं क्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों/हल्के के सभी छोटे कृषकों से संपर्क कर उनका रजिस्ट्रेशन कराने तथा गेहूं विक्रय हेतु टोकन आदि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्री झा ने आज सोहावल तहसील के गेहूं क्रय केंद्र विपणन शाखा गोदाम व सहकारी समिति लिमिटेड हाजीपुर बरसण्डी तथा तहसील रुदौली के गेहूं क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड ऐहार का आकस्मिक निरीक्षण किया।
श्री झा ने गेंहू क्रय केंद्र राजकीय गोदाम विपणन शाखा सोहावल से संबंधित दोनों लेखपालों राम सुरेश व राम यज्ञ सिंह के द्वारा अपने-अपने हल्के में कृषकों के सर्वे का कार्य न किए जाने तथा गेहूं विक्रय करने वाले कृषकों की सूची अभी तक न बनाए जाने पर उप जिलाधिकारी सोहावल को दोनों लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्रय केंद्रों पर अब तक क्रय किए गए गेहूं एवं कृषकों की जानकारी ली गई। उन्होंने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को किसानों से सीधे गेहूं क्रय करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बिचौलिए के गेहूं क्रय न किया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित किया अधिकतर कृषकों के गेहूं की कटाई एवं मड़ाई का कार्य पूर्ण कर लिया है अतः एक दिन के भीतर अपने अपने हलके का सर्वे करके सभी कृषकों की सूची उपलब्ध कराए गए प्रोफार्मा पर प्रत्येक दशा में बना ले और छोटे किसानों पर फोकस करते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन व टोकन आज की व्यवस्था उपलब्ध कराएं, इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पीने के लिए पानी, हाथ को धोने हेतु साबुन व पानी या सेनेटाइजर व अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा सोशल डिसटेंसी को बनाए रखते हुए गेंहू क्रय करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व/गेहूं क्रय प्रभारी गोरेलाल शुक्ला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि भी उपस्थित थे।