श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 उ0नि0 श्री नवनीत यादव प्रभारी चौकी फतेहगंज,श्री संजीव प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी सि0लाइन मय टीम द्वारा दिनांक 25.04.2020 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहल्ला खीरगली फतेहगंज में लाकडाउन का उल्लंघन कर दुकान से पान मसाला आदि की विक्री करते समय अभियुक्तगण 1. गोविन्द गुप्ता पुत्र गंगा राम गुप्ता 02. संजय गुप्ता पुत्र काशीराम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से 650 पैकेट पान मसाला, तम्बाकू व 23 पैकेट बीड़ी, 27 पैकेट तम्बाकू (सुर्ती) विभिन्न कम्पनी की बरामदगी हुयी है। पकड़े गये अभियुक्तगण के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- गोविन्द गुप्ता पुत्र गंगा राम गुप्ता उम्र 30 वर्ष नि0 1021 फतेहगंज खीरवाली गली थाना को0नगर जनपद अयोध्या
- संजय गुप्ता पुत्र काशीराम गुप्ता नि0 1020 फतेहगंज खीरवाली गली थाना को0नगर जनपद अयोध्या
बरामदगी का विवरण-
1.पान मसाला तम्बाकू – 650 पैकेट भिन्न भिन्न कम्पनी के - बीड़ी- 23 पैकेट भिन्न भिन्न कम्पनी के
- तम्बाकू (सुर्ती) – 27 पैकेट भिन्न भिन्न कम्पनी के