यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड के अनुसार, कल यानी 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिणामों की घोषणा करेगा। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के इस आधिकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड के जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे अपने प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए पहले ही कार्य पूरा हो चुका है
आपको बता दें कि पिछले वर्ष बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. इस बार पांच दिन पहले रिजल्ट घोषित कर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। वहीं, इस बार केवल 12 कार्य दिवसों में मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था। पिछले वर्ष यह 15 दिन में पूरा हुआ था।