लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) । धौरहरा तहसील के तंडपुरवा गांव के पास दुधवा बफर जोन के धौरहरा रेंज क्षेत्र में गन्ने के एक खेत में दो तेंदुए मृत पाए गए। दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के क्षेत्रीय निदेशक ललित वर्मा ने कहा कि बृहस्पतिवार को आपसी लड़ाई में दो नर तेंदुओं के मारे जाने की खबर है, जिनकी उम्र लगभग दो साल है।
वन विभाग के सूत्रों ने कहा कि तेंदुओं के शवों पर पाए गए बड़े घाव जानवरों के बीच आपसी लड़ाई की ओर इशारा करते हैं। वर्मा ने बताया कि दोनों मृत तेंदुओं का पोस्टमॉर्टम एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) के दिशानिर्देशों के अनुसार धौरहरा रेंज मुख्यालय में किया गया था। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों तेंदुओं की मौत आपसी लड़ाई के कारण हुई।