लखनऊ, कल दिनांक 19.04.2024 को इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के दृष्टिगत, पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा निम्न बिन्दुओं को ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए गए-
1. शहीदपथ पर 14;00 से 21;00 बजे तक वाहनों का भारी दबाव रहेगा। स्टेडियम के पार्किंग में जाने के लिए वाहनों को अहिमामऊ चौराहे से होकर जाना पड़ेगा। अतः इकाना स्टेडियम में जाने के लिए शहीदपथ के साथ-साथ अर्जुनगंज/केंट वाले रास्ते का भी उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा जिस व्यक्ति को स्टेडियम में अथवा अहिमामाऊ अथवा इसके आसपास के क्षेत्र में नहीं जाना है। बल्कि एयरपोर्ट या कानपुर नगर या एक्सप्रेसवे की तरफ जाना है, तो वह शहीद पथ की बजाए लोहिया पथ होते हुए कैंट कैंट से बाराबिरवा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेंगे।
2. शहीद पथ पर कहीं भी वाहन रोकना या सवारी ड्रॉप करना सख्त प्रतिबंधित रहेगा।
3. स्टेडियम जाने वाला कोई भी वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर 1 किलोमीटर आगे जाकर एचसीएल तिराहे से बाएं मुड़कर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क होगा।
4. अहिमामऊ से डायल 112 की तरफ सिर्फ ऑटो/ कॉमर्शियल वाहनों का पिक एण्ड ड्रॉप प्वाइंट रहेगा, सर्विस रोड पर कोई भी पार्किंग नहीं है।
5. निर्धारित पार्किंग को छोड़कर सड़क पर कहीं भी इधर-उधर अथवा पलासिया चौराहे के आसपास सड़क पर वाहन पार्क करने पर क्रेन से लिफ्ट कर हटा दिया जाएगा और ₹1100 का चालान किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ द्वारा जनसामान्य से अनुरोध किया गया है, कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखनें हेतु, यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।