उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा कोविड-19 (नोवेल कोरोना वायरस) के संक्रमण के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार की निरन्तरता बनाये रखे जाने के दृष्टि सें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये लाभार्थियों को डोर टू डोर टेक होम राशन (पोषाहार) का वितरण सुरक्षित तरीके से आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अनुपूरक पोषाहार के वितरण के उपरान्त लाभार्थी का नाम/अभिभावक का आधार नम्बर तथा प्राप्तकर्ता (लाभार्थी अथवा परिजन) का हस्ताक्षर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा प्राप्त किया जायेगा। पोषाहार वितरण के पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अपने पार्षद/सभासद/ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को भी सूचित किया जायेगा, जिससे पोषाहार का वितरण पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को प्राप्त होे सके। निदेशक बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार के निर्देशानुसार लाकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पोषाहार वितरण करनें हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद की बाल विकास परियोजना मसौधा,हरिंग्टनगंज,रूदौली,बीकापुर,तारून, अमानीगंज,सोहावल,मवई एंव शहर में दिनांक 27 अप्रैल, 28 अप्रैल एंव 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है, तथा बाल विकास परियोजना मयाबाजार, पूराबाजार एवं मिल्कीपुर में दिनांक 01 मई, 02 मई एवं 04 मई की तिथि निर्धारित की गई है, जिससे लिये आंगनबाड़ी केन्द्रवार पोषाहार वितरण का रोस्टर तैयार कराकर माननीय जनप्रतिनिधियों एंव उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों को पोषाहार उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर के सनेथू ग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला के मिलने के कारण बनाए गए 1 किलोमीटर के नियंत्रण क्षेत्र व 3 किलोमीटर के बफर जोन में पोषाहार का वितरण फिलहाल स्थगित रहेगा।