महिला में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला।महिला के गांव सनेथू को किया गया सील। संजाफी हॉस्पिटल को भी किया गया सील।सभी डॉक्टर व स्टाफ किये गए क्वारन्टीन।डॉक्टर स्टाफ व सभी गाँव वालों का होगा टेस्ट।महिला स्वस्थ, नही पाए गए कोरोना के लक्षण।फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव।गर्भवती है महिला।
संक्रमित महिला को भेजा गया सुल्तानपुर।सुल्तानपुर में होगी महिला आइसोलेट। सुल्तानपुर में और भी हैं संक्रमित मरीज।महिला के ससुराल व मायके वालों को किया गया क्वारन्टीन। रामनगरी अयोध्या का यह पहली मरीज।गर्भवती है महिला।आई थी छत्तीसगढ़ से।
DM बयान–
अयोध्या।
नाथन का पुरवा हुआ सील, डीएम रात में ही टीम के साथ पहुचे गांव
आज सुबह 8 बजे से सभी ग्रामीणों की होगी जांच
महिला को सुल्तानपुर भेजा गया
डीएम ने बताया कि गांव में किसी और को कोई सिम्टम्स नही दिखे है
अस्पताल सील सभी स्टाफ का भी होगा स्क्रीनिंग उसके बाद ही कोई घर जाएगा
DM ने तत्काल उठाया कदम रात 9 बजे ही गांव को किया सील
DM ने बताया महिला स्वस्थ्य है
संक्रमित महिला को भेजा गया सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में होगी महिला आइसोलेट।
सुल्तानपुर में और भी हैं संक्रमित मरीज।
महिला के ससुराल व मायके वालों को किया गया क्वारन्टीन।
फिलहाल जिले में आज और बढ़ी चौकसी