सिद्धार्थनगर जिले में गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में 75 वर्षीय एक व्यक्ति के चेहरे पर कथित रूप से स्याही डालने, उसे जूतों की माला पहनाने और थूक चटाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस के मुताबिक यह बृहस्पतिवार की घटना है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । उसके बाद यह घटना सामने आयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी कि इस बुजुर्ग ने उसकी बेटी को अनपयुक्त ढंग से स्पर्श किया। उसके बाद बुजुर्ग के साथ यह घटना घटी।
थाना थाना प्रभारी अजयनाथ कन्नौजिया ने बताया कि इस बुजुर्ग के साथ अपमानजनक व्यवहार को लेकर जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान जफर, अमन पांडे, अखिलेश साहनी और घनश्याम तिवारी के रूप में हुई है और उनके खिलाफ गोल्हौरा थाने में मामला दर्ज किया है।