अयोध्या, 32 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होगा। 22 जनवरी को नरेंद्र मोदी भब्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।
नरेंद्र मोदी को लेकर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने ने बताया 14 जनवरी 1992 को श्रीरामलला के प्राकट्य उत्सव में एकता यात्रा लेकर तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी जी के साथ नरेंद्र मोदी आये थे।
तब श्रीराम जन्मभूमि के पास स्टूडियो चलाने के कारण महेंद्र त्रिपाठी को कैमरा अंदर ले जाने के लिए एकलौता पास मिलता था। इसी दौरान उन्होंने मोदी पूंछा था कि अब दुबारा कब आएंगे तब नरेंद्र मोदी जी ने जवाब दिया था कि जब मंदिर निर्माण होगा।
मोदी जी ने अपने संकल्प को साकार कर 5 अगस्त 2020 को श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी और अब 22 जनवरी को 24 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री के रूप में भब्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।