रोजेदारों के लिए घर पर ही की जाएगी व्यवस्था-अनुज झा डीएम
कोरोना के खिलाफ रमजान की नमाज में दुआ करें मुस्लिम समुदाय-आशीष तिवारी एसएसपी
रमजान को लेकर उलेमाओं के साथ अपील करने में जुटा जिला प्रशासन।जिला प्रशासन के साथ उलेमाओं ने भी किया अपील। ना अदा करें सामूहिक नमाज।अपने घरों में ही पढ़ें रमजान की नमाज। घर में ही करें रोजा इफ्तार। शहर में 17 ठेलो की गई व्यवस्था।जो घर-घर जाकर फल करेंगे बिक्री।बेकरी प्रोडक्ट के लिए भी लगाए गए दो वेंडर। घर घर जाकर देंगे बेकरी के प्रोडक्ट। कुछ इंतजामिया कमेटी को जारी किया गया है पास।नगर निगम व बिजली विभाग की व्यवस्थाएं रहेगी यथावत। एसएसपी आशीष तिवारी का बयान।अयोध्या से हमेशा शांति और सौहार्द का गया है संदेश।अयोध्या में हुए है बड़े-बड़े कार्य।इसके बावजूद हिंदू मुस्लिम ने मिलकर पेश किया गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल।रमजान को लेकर सभी लोगों का मांगा गया है इस सहयोग। सबने दिया है आश्वासन।लाक डाउन का पूर्णतया किया जाएगा पालन। अपने-अपने घरों में अदा करें नमाज। कोरोना के खिलाफ भी मुस्लिम समुदाय करें दुआ।कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन का करे सहयोग। उलेमा संगठन ने रमजान को लेकर रोजा रखने वालों को बांटा गया किट।