कोरोना वायरस देश व प्रदेश में लगातार अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों और रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । जनपद में कोरोना वायरस के फिलहाल एक भी संक्रमित व्यक्ति या मरीज नहीं है, फिर भी इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु सभी संभव उपाय किया जाना आवश्यक है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस से संबंधित बैठक में उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि जनता के प्रबुद्ध लोगों की कोरोना वैरियर्स की टीमें गठित की जाए ताकि वे सामान्य जनता को इसके संबंध में विशेष रुप से जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई, स्वच्छता , सेनीटाइज आदि के बारे में व्यापक रूप जागरूक कर सके और इस महामारी से पूर्ण रूप से प्रदेश एवं देश को निजात मिल सके । जिला मजिस्ट्रेट ने बताया आगे बताया कि जनपद स्तर पर निर्णय लिया गया है कि जनपद स्तर सहित ग्राम वार, मोहल्ला वार ,वार्डवार कोरोना वैरियर्स की टीमें गठित कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। इसमें एनसीसी ,एनएसएस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों संस्थाओं आदि के वॉलिंटियर्स व कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर सूची थानों में रखी जाए और उसका एक रजिस्टर बना लिया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसमें जिला प्रशासन ,पुलिस ,स्वास्थ्य, आपूर्ति, युवा कल्याण, सैनिक कल्याण , विभाग के अधिकारियों के मदद से टीमें गठित की जाए। इस हेतु सभी संबंधित को आदेश व निर्देश जारी किया जा रहा है। जनपद स्तर पर इसकी समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार व अपर जिलाधिकारी नगर श्री वैभव शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। इस कार्य में सहयोग के लिए युवा कल्याण अधिकारी व नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी को भी लगाया गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला पंचायत राज अधिकारीभी टीमें गठित करने में सहयोग करेंगे।सभी को एक सप्ताह में टीमें गठित कर रिपोर्ट करने को कहा गया है