किसी ने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कच्चा तेल इतने बुरे स्तर पर गिर जाएगा। अमेरिकी कच्चा तेल महज 15 सेंट ( 100 cent =1Doller , 1doller =71.76 rs यानी 1 cent = .71 rupees यानी 15 cent=10.65 रुपया ) में एक बैरल( 1 बैरल = 159 लीटर ) .यानी 0.066918239 रुपया प्रति लीटर , यह आज के कारोबार का निचला स्तर। अभी इस पोस्ट के लिखते समय का स्कोर डेढ़ डॉलर प्रति बैरल है। आज सुबह तक भी यदि कोई कहता कि डब्लयूटीआई क्रूड एक-डेढ़ डॉलर पर आ सकता है तो लोग उसको पागल घोषित कर देते। यह संकेत है, इससे अंदाजा लगा लीजिए कि अर्थव्यवस्था किस हिसाब की अनिश्चितता से गुजर रही है। कहने की जरूरत नहीं कि इसमें चाइना वायरस का बहुत योगदान है।