अयोध्या कोविड-19 होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों का घर-घर हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण। मेडिकल किट में होम आइसोलेशन मरीजों को दी जा रही दवाई। आर्सेनिक30 तीन गोली सुबह खाली पेट 3 दिन तक।
आइवरमैकटिन 12mg चार गोली। रात में सोते समय एक गोली 3 दिन, पुनः एक हफ्ते बाद एक गोली रात में, गिलोय वटी दो गोली प्रतिदिन
टेबलेट पेरासिटामोल 500mg एक गोली दो बार तीन दिन तक, उसके बाद बुखार आने पर। एस्कोरबिक एसिड विटामिन सी एक गोली प्रतिदिन टेबलेट
एचसीक्यू 200 एमजी एक गोली सुबह शाम 5 दिन तक,
टेबलेट एचसीक्यू हार्ट पेशेंट को नहीं लेनी है।
साथ ही घर-घर सर्वेक्षण की प्रगति का कमांड रूम से प्रतिदिन अनुसरण किया जाएगा! जिससे जनपद में कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके! Home isolation मैं रखे गए कोविड-19 चैंपियंस को उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों की खुराक भी किट पर स्पष्ट रूप से अंकित की गई है
Home isolation मैं रखे गए कोविड-19 चैंपियंस को उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों की खुराक भी किट पर स्पष्ट रूप से अंकित की गई है! कृपया इस बात का विशेष ध्यान रखें की दवाइयों को सही मात्रा एवं सही समय पर ले! 👇🏻@dmayodhya pic.twitter.com/2xD4zkj4Ee
— CDO Ayodhya Official (@Vikasayodhya1) August 23, 2020
घर घर शुरू किया गया होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण! साथ ही उन्हें दवाइयों की सही खुराक सही मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे जल्दी ही कोविड-19 को हराकर "कोविड चैंपियंस" बन सके! @dmayodhya pic.twitter.com/5CS9kxDKwY
— CDO Ayodhya Official (@Vikasayodhya1) August 23, 2020