अयोध्या। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर जनपद पुलिस ने यातायात डायवर्जन का खाका तैयार कर लिया है। जुड़वा शहरों अयोध्या-फैजाबाद की सीमा सोमवार शाम 5ः00 बजे तथा जनपद की सीमा मंगलवार मध्यरात्रि से सील हो जाएगी। जुड़वा शहरों में केवल स्थानीय निवासियों को पहचान व निवास प्रमाण पत्र के आधार पर इंट्री मिलेगी।
जुड़वा शहरों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
भूमिपूजन और प्रधानमंत्री के आगमन का कार्यक्रम भले ही राम नगरी अयोध्या में साकेत महाविद्यालय से लेकर हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि परिसर तक सीमित हो लेकिन वाहनों का प्रवेश जुड़वा शहरों में प्रतिबंधित रहेगा।सोमवार की शाम 5 बजे से जुड़वा शहर की सीमा सआदतगंज से, नवीन मण्डी से, शांति चौक से, बूथ न 03 से, महोबरा कट से, बूथ न0 4 से, साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से, बालूघाट बैरियर से सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। केवल अयोध्या के निवासी ही पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे।
जबकि अयोध्या की सीमा में गैस गोदाम से चक्रतीर्थ की ओर, गुप्ता होटल से साकेत बैरियर की ओर, महोबरा चौराहे से टेढ़ी बाजार की ओर, आसिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड / मणिपर्वत की ओर, साथी तिराहा से रामघाट चौराहा की ओर, रामघाट चौराहा से हनुमानगढ़ी, दीनबंधु तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। स्थानीय निवासी पहचान पत्र दिखाकर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर प्रवेश कर सकेंगे।