राज्य सभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है.
वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
अमर सिंह बीमार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे और समय समय पर वीडियो जारी कर वर्तमान राजनीति पर टिप्पणियां करते थे.
इससे पहले कई बार अमर सिंह के निधन की खबरें उड़ती रहीं.
2 मार्च को उन्होंने एक वीडियो डाला और लिखा “टाइगर जिंदा है”
Tiger Zinda Hai!! pic.twitter.com/YWm3Sb0Yuw
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) March 2, 2020
सोशल मीडिया पर अमर सिंह के निधन की ख़बर आने के बाद राजनीतिक और मनोरंजन के जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
केंद्रीय मंत्रियों से लेकर तमाम अन्य हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है कि अमर सिंह की मौत पर वे शोक व्यक्त करते हैं.
राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह जी के निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूँ।
उनकी आत्मीयता सबको प्रभावित करती थी। वे राजनीति के साथ अनेक क्षेत्रों में सक्रिय रहे और हर जगह मित्र बनाए।
उनकी जीवंतता हमेशा याद आएगी।
परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।#AmarSingh
— Om Birla (@ombirlakota) August 1, 2020
एक ज़माने में अमर सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते थे.
अमर सिंह को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के क़रीबी के तौर पर देखा जाता रहा है. एक ज़माने में समाजवादी पार्टी में उनकी तूती बोलती थी.
समाजवादी पार्टी में चमक-धमक, बॉलीवुड और फ़िल्मी हस्तियों को लाने के लिए अमर सिंह काफ़ी मशहूर रहे.
अमिताभ बच्चन, जया प्रदा जैसी फ़िल्मी हस्तियों से लेकर अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों के साथ उनके रिश्ते काफी करीबी थे.
वे समाजवादी पार्टी के उस दौर के साक्षी रहे हैं जब अखिलेश यादव ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया था. सोशल मीडिया पर वे खुलकर अखिलेश यादव आदि से जुड़े मसलों पर ट्वीट करने के लिए जाने जाते थे.