5अगस्त को राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट की जमीन के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर गलत है मनघड़ंत है। मैं सबसे आग्रह करूंगा कि जब राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से कोई अधिकृत वक्तव्य जाए उसे ही आप सही मानें: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अयोध्या pic.twitter.com/GDuh4jXhTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2020
राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के विकास का काम भी रफ्तार पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर लगभग 600 एकड़ भूमि पर नई टाउनशिप का प्रस्ताव तैयार कर रही है। नई टाउनशिप ग्राम शहनेवाजपुर और आसपास के गांवों की जमीन पर बनेगी। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और अयोध्या के स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। अगर ये सारे काम समय से पूरे हुए तो अगले कुछ ही वर्षों के भीतर एक नयी अयोध्या हमारे सामने आएगी, जिसकी सड़कें चौड़ी होंगी, मल्टीलेवल कार पार्किंग होगी, चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग सुधरेंगे, बड़ा बस अड्डा होगा, कई रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे, जल निकासी व सीवरेज की बेहतर सुविधाएं होंगी। घाट जगमगाएंगे। रामलीला मंचन के लिए पार्क व सांस्कृतिक मंच तैयार होंगे। इनमें से कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं मगर कई ऐसी भी हैं, जिनकी रफ्तार अभी सुस्त बनी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी साल 23 फरवरी को घोषणा की थी कि अयोध्या के सूर्य कुंड का विकास किया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पूरा करने के लिए आकलन तैयार हो रहा है। इसी क्रम में विकास खंड मसौधा में स्थित भरतकुंड का पुनरुद्धार और सुन्दरीकरण होगा। इनके अलावा सात प्रमुख अविकसित-जीर्णशीर्ण हनुमान कुंड, स्वर्ण खनि कुंड, सीता कुंड, अग्नि कुंड,खुर्ज कुंड, गणेश कुंड और दशरथ कुंड का भी सुन्दरीकरण किया जाएगा।
अयोध्या के वृहद विकास के लिए अरबों रुपये की सौगात देने पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे से पहले सभी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश शासन के उच्चाधिकारी अयोध्या पहुंचकर कार्यों को संपादित करा रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सिंचाई/नोडल अधिकारी टी वेकटेश, अपर मुख्य सचिव पीडब्लूडी, प्रमुख सचिव आवास, प्रमुख सचिव परिवहन व प्रबन्ध निदेशक परिवहन सोमवार को अयोध्या पहुंचे। शासन के उच्चाधिकारियों ने सर्किट हाउस में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ल के साथ प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जनपद आगमन व राममंदिर भूमि पूजन को भव्य रूप प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से प्रमुख स्थलों एवं मंदिरों से सीधा प्रसारण कराया जायेगा। इसी के साथ 4 व 5 अगस्त को अयोध्या व फैजाबाद शहर में दीवाली मनायी जायेगी। प्रमुख मंदिरों व स्थलों पर बेहतर लाइटिंग व फसाद लाइटें लगाई जाएंगी। घाटों के सौन्दर्यीकरण के साथ प्रमुख कुण्डों का जीर्णोद्धार होगा। अपर मुख्य सचिव व नोडल अधिकारी श्री वेंकटेश की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये जाने व बैरिकेडिंग किये जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अयोध्या शहर की बेहतर साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए जनपद में किये जा रहे कार्यों के साथ भविष्य की योजनाओं जैसे गुप्तार घाट से राम की पैड़ी तक के घाट का सौन्दर्यीकरण, प्रमुख कुण्डों के जीर्णोद्धार कराने की योजना पर भी चर्चा की। राम मंदिर को जोड़ने वाली छोटी सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा।इस अवसर पर राम मंदिर को जोड़ने वाली छोटी सड़कों के सुदृढ़ीकरण कराये जाने व अयोध्या- फैजाबाद शहर में सीवर लाइन की बेहतर व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण नगर के लिए विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्माणाधीन बस अड्डा के सभी कार्यों को प्रत्येक दशा में तीन अगस्त तक पूर्ण करने के लिए भी संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।