•पाज़िटिव पाये गए 5 लोग।
•संत सतरामपुरी की गई सील।
•50 लोगों की हुई आज जांँच।
• सिंधी मंदिरों में लग रहा है श्रद्धालुओं का जमघट।
•कॉलोनी सहित नवलराम मंदिर को किया गया विसंक्रमित
अधिकांश हनुमानगढ़ी वार्ड कोरोना से प्रभावित है परंतु इस वार्ड के अंतर्गत आने वाली संत सतराम पुरी अत्यधिक प्रभावित हो गई है। वार्ड पार्षद ओमप्रकाश अंदानी के निर्देश पर संत सतराम पुरी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पूरे वार्ड सहित संत नवलराम मंदिर को विसंक्रमित किया गया।
पार्षद अंदानी ने आज माइक से कॉलोनी में ऐलान करा अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में रहें।आपस में संपर्क करने से बचें और अगल-बगल की आवाजाही पर स्वयं से नियंत्रण रखें।
उन्होंने बताया कि उनके वार्ड हनुमानगढ़ी के अंतर्गत 8 पॉजिटिव पाए गए हैं ,जिनमें पाँच सिंधी कॉलोनी में ही हैं। श्री अंदानी के अनुसार जिन घरों में पॉजिटिव केस पाए गए हैं उनके पूरे परिवार की जाँच कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज क्षेत्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सूचीबद्ध 50 सिंधियों की जाँच कराई गई। उल्लेखनीय है कि सिंधी कॉलोनी में लगभग एक दर्जन मंदिर है। जहाँ लोग झूलेलाल और सावन के देवता को माथा टेकने के लिए जा रहे हैं।
पार्षद ने बताया कि मनू महाराज के शिवमंदिर में लोग पूजा करने गये थे।उसके बाद उनकी पत्नी सावित्री देवी जाँच में पाजिटिव पाई गई हैं। उनके यहाँ माथा टेकने गये डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं की सूची प्राप्त हो गई है उनकी जांँच कराई जाएगी।
सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान ने झूलेलाल की आरती में फैसबुक ज़रिये जुड़ने की अपील करते सदेह मंदिर न आने का अनुरोध किया है।
समाज के एक मुखिया भीमनदास माखेजा ने आगामी शीतलाष्टमी,कृष्ण जन्माष्टमी,
रक्षाबंधन आदि पर्वों को घर पर ही रहकर मनाने की विनती की है।
ज्ञाप्रटे सरल