अभी तक एक दिन में पॉजिटिव आये केस में सबसे बड़ा आंकड़ा, 22 मरीजों ने कोरोना को हराया
, लगातार जनपद में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बीच शनिवार का दिन जिले के लिए अच्छा नही रहा । आज की रिपोर्ट में 90 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है । वही 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को हराया है . जिले में कुल ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 233 अभी तक जिले में पाए जा चुके हैं 816 मरीज । 517 लोगों ने कोरोना को हराया
देखें रिपोर्ट