उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था. बुधवार सुबह विक्रम जोशी नाम के इस पत्रकार की मौत हो गई.
विक्रम जोशी को कुछ लोगों ने सिर में गोली मार दी थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई थी.
ग़ाज़ियाबाद की पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है. लेकिन इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ग़ाज़ियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं. भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि क़ानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं’.
दूसरी ओर ग़ाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
Journalist Vikram Joshi's murder case: "CM has announced an ex gratia of Rs. 10 lakhs for the family of the deceased and a job for his wife," says Ajay Shankar Pandey, District Magistrate, Ghaziabad. pic.twitter.com/jkXskWgIYx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2020
सोमवार की रात ग़ाज़ियाबाद के विजयनगर इलाक़े में पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमला किया गया था. सीसीटीवी फ़ुटेज में साफ़ दिख रहा है कि कई लोग विक्रम जोशी को पीट रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति उन्हें सिर पर गोली मार देता है.
विक्रम जोशी ज़मीन पर गिर जाते हैं और हमलावर भाग जाते हैं. विक्रम जोशी पर हमला उस समय हुआ, जब वे अपनी बहन के यहाँ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. उनके साथ उनकी दो नाबालिग़ बेटियाँ भी थी.
विक्रम जोशी को ग़ाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.
विक्रम जोशी के भांजे का कहना है कि कुछ लड़के उनकी बहन को छेड़ते थे और उनके मामा विक्रम जोशी पर इन्हीं लोगों ने हमला किया है. विक्रम जोशी ने कुछ दिनों पहले इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
ग़ाज़ियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वीडियो जारी करके इस मामले में कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के आरोप में 972/20 अंतर्गत धारा आईपीसी 307, 34,506 दर्ज कर 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है और चौकी इंचार्ज एसआई राघवेंद्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर गई है.
-
https://twitter.com/ghaziabadpolice/status/1285492701102657536?s=20