जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एसएसपी आशीष तिवारी के आदेशानुसार जनपद अयोध्या में हर चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं सभी को यह हिदायत दी गई है कि बिना मुंह पर मास्क लगाए वाहन चलाते व दुकान पर बैठे कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाए उसका चालान किया जाए उसी क्रम में आज सीओ अयोध्या अमर सिंह ने कोतवाल आयोध्या सुरेश पांडे व चौकी प्रभारी दर्शन नगर के साथ मिलकर दर्शन नगर बाजार में चलाया अभियान बिना मुंह पर मास्क लगाए रोड पर घूम रहे वाह दुकान पर बैठे लोगों पर की करवाई करवाया दर्जनों लोगों का चालान दी लोगों को हिदायत बेवजह अपने घरों से बाहर निकले अगर आवश्यक कार्य हो तो मुंह पर मास्क लगाकर निकले अपना अपने परिवार का ख्याल रखें, कोरोना महामारी से बचें,