आज जनपद में कोरोना के आये 38 नए केस। एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 219.कोरोना ने शहर में पांव पसारा। शहर के बेगमगंज मकबरा,गद्दोपुर जेबीपुरम,सलारपुर सहादतगंज,रिकाबगंज रिकाबगंज बल्ला हाता, पुरानी सब्जी मंडी फतेहगंज, मुगलपुरा में फैला कोरोना पीएसपी का एक और जवान आया कोरोना पॉजिटिव। राम जन्मभूमि एलोजोन में ड्यूटी कर रहा सिपाही भी आया कोरोना पाजिटिव यश पेपर मिल के कर्मचारी व उसके परिवार के 8 लोग आए कोरोना पाजिटिव। पूरा ब्लॉक के नारे, हैरिंग्टनगंज के भीखा पांडे का पुरवा,तारुन ब्लाक के शिवरामपुर जाधवपुर, बरवा में भी आया कोरोना, बीकापुर ब्लॉक के भरहुखाता निजामतउल दुबौली, मवई ब्लॉक के असरफपुर गंगरैला, नेवरा पूरे कामगार रुदौली की एक महिला आई कोरोना पाजिटिव।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती महिला ने तोड़ा दम। कोरोना पाजिटिव आने के बाद गंभीर अवस्था में लखनऊ में की गई थी भर्ती। शहर के मुबीन राइन ज्वेलर्स की पत्नी थी मृतका। सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि।