एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 183. एचडीएफसी बैंक के तीन,शहर के राठ हवेली इमामबाड़ा में एक,शहर के वजीरगंज में एक,शहर के शिवनगर कॉलोनी में 3, शहर के साहबगंज में दो,अयोध्या धाम के राम जन्मभूमि में एक, अयोध्या धाम में एक, यश पेपर मिल के चार, रुदौली ब्लाक के चार,मसौधा ब्लाक में 4, पूरा ब्लॉक के दो, सोहावल ब्लॉक के तीन व हैरिंगटनगंज ब्लाक में एक आया कोरोना पाजिटिव।
04 मरीज आज हुए ठीक। एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या हुई 181.अब तक 493 मरीज मिल चुके हैं पॉजिटिव। 306 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक।424 लोगों की आज आयी रिपोर्ट नेगेटिव। 608 लोगों का आज लिया गया सैंपल। नगर निगम के ऋषि टोला गोरापट्टी नियावां व कैथाना साकेत डिग्री कॉलेज के पास भी मिला एक एक कोरोना पाजिटिव मरीज।