जनपद में बढ़ रहा संक्रमण।दिन रात मेहनत कर कांटेक्ट में आने वाले लोगों ट्रेसिंग कर कराया जा रहा है भर्ती। जनपद में रिकवरी रेट अच्छी लेकिन बढ़ रहा संक्रमण।डीएम ने लोगों को किया सावधान।जो लोग भी बाहर निकले मास्क लगाकर निकले। एहतियात बरतना जरूरी।भीड़ भाड़ में तभी जाएं जब हो आवश्यक। मास्क का प्रयोग हर वक्त करें।हाथ को सैनिटाइज करते रहें ।किसी भी प्रकार की लापरवाही हो सकती है जानलेवा।वीकेंड का शनिवार व रविवार को रहेगा लाक डाउन।जारी किया गया है 5 दिन का रोस्टर।साप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार को भी खुलेगी दुकान।सभी दुकानें खुलेगी रोस्टर के हिसाब से। ताकि बाजार में कम हो भीड़
जिलाधिकारी ने पाजिटिव आये व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्यों व उनके सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपलिंग व कोरन्टाइन करने की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने सीएचसी पर एम0ओ0आई0सी0 के साथ बैठक कर सकारात्मक आए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के ट्रेसिंग व सैम्पलिंग, कंटेनमेंट क्षेत्र की सीलिंग, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति व पुलिस के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए लोगों के सर्वे का कार्य तेजी से करने, यथाशीघ्र उनका कोरोना टेस्ट सुनिश्चित कराने तथा अनिवार्य रूप से सभी को कोरन्टाइन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अब प्रतिदिन अधिक मामले आ रहे हैं ऐसे में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सैम्पलिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। इसी के साथ उन्होंने पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने वालों की संख्या को देखते हुए कुमारगंज चिकित्सालय को तत्काल चालू करने के साथ-साथ सभी तहसीलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर को पुनः सक्रिय किए जाने हेतु सभी सुविधाओं को बेहतर करने सम्बन्धी तैयारियों को तत्काल पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए।