ऐसी मिसाल कम ही मिलती है, जब कोरोना जैसी महामारी के समय भी कोंई जनसेवक अपने क्षेत्र के निवासिओं की सुविधाओं और सेवाओं के लिए दिन-रात समर्पित होकर जुटा रहा हो.
अयोध्या नगर निगम के मंगल पाण्डेय वार्ड के पार्षद श्री राजेश गौड़ ने क्षेत्र में जनसेवा के प्रति समर्पित होकर सम्पूर्ण वार्ड की सफाई, कूड़ा निस्तारण से लेकर पेयजल, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था तक को दुरुस्त बनाये रखने की ठान रखी है. वार्ड के निवासियो की हर वाजिब अपेक्षा पूरी करते एवं शिकायतों का निस्तारण कराते हुए दूरदृष्टी से अपने वार्ड में समय-समय पर विभिन्न कार्य करवाते रहे है.
इन दिनों भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव, नाली भराव की समस्या के पैदा होने से पहले ही पार्षद राजेश गौड़ अपने वार्ड के व्यावयासिक एवं आवासीय क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारियो एवं सफाई मित्रों के सहयोग से दिन-रात एक कर साप्ताहिक बंदी के दिनों में सफाई एवं सैनेटाइजेसन का कार्य निगरानी में करवा रहे है.
दूरदृष्टी ऐसी कि समस्या पैदा होने से पहले ही योजना बना कर उस पर जुट जाना, इनका ऐसा समर्पण मिसाल बन गया है. क्षेत्र की जनता अपने पार्षद को हर मुश्किल का हल मानती है.
कोरोना महामारी के समय में राशन कार्ड का मामला हो या बिजली-पानी की समस्या, पार्षद हर समय जनता के संपर्क रहते है. मृदुभाषी मिलनसार पार्षद राजेश गौड़ जनसंपर्क, जनजागरण और टीम वर्क के जरिये अपने कार्यकाल को बेमिसाल बना रहे है.
वार्ड में सैनेटाइजेसन कार्य
मंगल पाण्डेय वार्ड के प्रत्येक क्षेत्र में सैनेटाइजेसन निरंतर चल रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए समय-समय पर सभी मार्गो पर सैनेटाइजेसन पार्षद श्री राजेश गौड़ की देखरेख में किया जा रहा है.
वार्ड में सफाई व्यवस्था
वार्ड के प्रत्येक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के तहत नाली एवं नालों को साफ़ करवाया एवं कूड़ा निस्तारण करवाया गया.
घर-घर स्वास्थ्य सर्वे
वार्ड के आवासीय इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियो के सहयोग घर-घर सर्वे करवा कर महामारी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया.