नोडल अधिकारी ने कोविड-19, संचारी रोग व बाढ़ के रोकथाम के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा अब तक किये गये कार्यो व आगे की तैयारी आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ रोकथाम की तैयारी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि जिला प्रशासन व सिचाई विभाग के स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बरो को समाचार पत्रो व सोशल मीडिया के माध्यम् से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे तथा उसे 24 घंटे क्रियाशील रखे। कन्ट्रोल रूम में आने वाले हर काल को प्राथमिकता पर सुनकर रजिस्टर में दर्ज किया जाये समीक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन यह देखा जाये कि जो काल आयी है उनके सापेक्ष क्या कार्यवाही की गई है। कन्ट्रोल रूम द्वारा ग्राम प्रधानो से नियमित रूप से सूचनाएं प्राप्त की जाये कि उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का वर्षा से घर गिरा हो या पशु हानि हुई हो अथवा जनहानि हुई हो तो तत्काल आर्थिक सहायता राशि व अन्य सहायता उपलब्ध कराया जाये। जनहानि की स्थिति में सहायता राशि 24 घंटे के अन्दर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जाये। संचारी नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामो में क्या-क्या कार्य कराया गया का पूर्ण विवरण तथा कार्य के पूर्व व कार्य के पश्चात फोटोग्राप्स भी अभिलेखो में सुरक्षित रखा जाये। जो भी कार्य कराये जाये गुणवत्ता पूर्वक कराया जाये।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने नोडल अधिकारी को कोविड-19 के सम्बन्ध में किये गये कार्यो व आगे की तैयारी के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि अब तक जनपद में 14 हजार 07 सौ व्यक्तियो की कोविड-19 की जाच कराई गई जिसके सापेक्ष 390 पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 13182 सैम्पल निगेटिव मिले है, वर्तमान में 118 सक्रिय संक्रमित मरीजो का विभिन्न कोविड चिकित्सालयो में इलाज चल रहा है जबकि 268 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरो को जा चुके है। उन्होंने बताया कि संस्थागत कोरेन्टाइन के रूप में राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर में उपलब्ध 50 बेड के सापेक्ष 09 मरीज भर्ती है जबकि 41 बेड रिक्त है इसी प्रकार मया न्यू ब्लाक मसौधा मे 54 बेड है जो वर्तमान में रिक्त है तथा अवध वि0 वि0 के सरयू एवं लवकुश छात्रावास में 300 बेड मे से 208 मरीज भर्ती है जबकि 92 बेड रिक्त है कोविड-19 धनात्मक रोगियो हेतु जनपद में 512 बेड के सापेक्ष 105 मरीज भर्ती है जबकि 407 बेड रिक्त है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उपरोक्त चिकित्सालयो में भर्ती धनात्मक रोगियो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत किये जाने हेतु बेहतर चिकित्सीय सुविधाओ के साथ-साथ निःशुल्क गिलोय व च्वनप्राश आदि भी प्रदान किया जा रहा है। उपरोक्त के अतिरिक्त नोटिफाइड कोविड केयर केन्द्रो के रूप में डीएसएम लायन पब्लिक स्कूल, आईएमएस रूदौली, केटी पब्लिक स्कूल, एचसीजे एकेडमी तथा राजकीय आश्रम पद्धति महाविद्यालय में 01 हजार बेड चिन्हित कर भविष्य के रिर्जव किया गया है। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जनपद में तीन मेडिकल मोबाइल यूनिटो द्वारा 53 कन्टेन्मेंट क्षेत्रो में 2117 सैम्पलो का संग्रह किया गया जिनमें से 24 व्यक्ति पाजिटव मिले थें। उन्होंने बताया कि जनपद में गम्भीर बीमारियो से ग्रसित 24677 को-मार्बिड व्यक्ति चिन्हित है इसमे ऐसे को-मार्बिड जो निर्धन व असहाय है को प्रशासन द्वारा च्यवनप्राश गिलोय आदि का निःशुल्क वितरण किया गया है तथा अन्य को मोबाइल आडियो विडियो सन्देश द्वारा कोविड-19 से बचाव व क्या करे क्या न करे का संदेश भेजा गया। जनपद में मिले 390 पाजटिव लोगो के समपर्क में आये व्यक्तियो की कान्टेक्ट ट्रेसिंग की गई जिनके तहत 1969 का कान्टेक्ट ट्रेस किया गया जिनमें से 1322 समपर्क में आये व्यक्तियो का सैम्पल कलेक्ट किये गये जिनमें से 68 व्यक्ति पाजिटव मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक 156 कन्टेनमेण्ट जोन बनाये गये थे जिनमें से 99 कन्टेनमेंट जोन समाप्त कर दिये गये है वर्तमान में 57 एक्टिव कन्टेनमेंट जो है तथा कुल 61 कलस्तर क्षेत्र बनाये गये थे जिसमे 41 को समाप्त किया जा चुका है वर्तमान में एक्टिव कलस्टर की संख्या 20 है। जिला मजिस्ट्रेट ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग के पास 2295 एन-95 मास्क, 3720 पीपीई किट, 1800 ट्रपल लेयर मास्क, 412 लीटर सेनेटाइजर, 4109 हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन सल्फेट सहित अन्य उपकरण पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 118 निजी चिकितसालय, नर्सिंग होम व 14 जनपद स्तरीय चिकितसालय व 11 ब्लाक स्तरीय चिकित्सालय द्वारा 371 मेजर व माइनर सर्जरी की गई तथा 11957 मरीज को ओपीडी के तहत उपचार किया गया। जनपद में 895 गठित निगरानी समितियो द्वारा 657 सर्दी जुखाम, खासी के मरीज को ट्रेस किया गया जिनमें से 54 व्यक्तियो का कोविड’19 टेस्ट कराया गया जिनमें से 08 व्यक्ति पाजटिव पाए गये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से 01 जुलाई से चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम की साफ-सफाई के बारे में पूछा जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्रामो की झाड़िया की कटाई-छटाई, नालियो की सफाई, एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक गाव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कितना व्यय किया गया है ब्लाकवार व्यय का समरी बना ले। बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा बाढ़ व आपदा की स्थिति में तैयारी की जानकारी प्राप्त की। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बताया कि 18 ग्राम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जिसमें तहसील सदर में 10, सोहावल में 01, तथा रूदौली के 07 ग्राम सम्मिलित है। 2-2 छोटी नाव उपलब्ध करा दी गई है कन्ट्रोल रूम स्थापित है जिला प्रशासन की सभी तैयारिया पूर्ण है वर्षा से अथवा अन्य किसी प्रकार की आपदा से जनहानि होने पर 24 घंटे के अन्दर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा स्थल पर पहुचकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम सिंह, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे