यूपी का कुख्यात अपराधी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार पुलिस कर रही पूछताछ
मैंने यूपी के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से बात कर ली है। शीघ्र आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मध्यप्रदेश पुलिस, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
- कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे महाकाल मंदिर से आया पुलिस गिरफ्त में। एसपी खुद अपने वाहन में बैठाकर ले गए।
- ■कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पकड़ाया
- ■उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ाया
- ■महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के गार्ड ने पकड़ा
- ■ एसपी मनोज सिंह स्वयं पहुंचे और एक वाहन में डाल कर ले गए।
- ■महाकाल थाने से अज्ञात स्थान पर लेकर गई पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुष्टि की
कानपुर ले जाया जाएगा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट ।
“ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.”
एमपी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान…
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी पर दिया बयान…
अभी मध्यप्रदेश पुलिस की कस्टडी में है विकास दुबे..
अभी गिरफ्तारी कैसे हुई इसके बारे कुछ भी कहना ठीक नहीं…
मंदिर ये अंदर बाहर से गिरफ्तारी हुई इसके बारे कहना ठीक नहीं…
कुरुरता की हदें शुरू से यह पार कर रहा था…
इंटेलीजेंस की बात है ज्यादा कुछ भी कहना सही नहीं…
वारदात होने के बारे से ही हमने पूरी मप्र पुलिस को अलर्ट पर रखा था
लखनऊ के 2 वकील हिरासत में लिए गए. विकास के सरेंडर के बाद वकील हिरासत में. दोनों वकीलों से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों वकील निजी गाड़ी से उज्जैन आए थे. दोनों वकीलों का विकास से कनेक्शन की जांच
विकास की गिरफ्तारी की 3 बातें सामने आईं
1. सरेंडर करने पहुंचा: ऐसा कहा जा रहा है कि वह खुद सरेंडर करने गया था। महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि एनकाउंटर में मारे जाने के डर से विकास दुबे आत्मसमर्पण करना चाहता था। मंदिर परिसर में वो चिल्ला चिल्लाकर कहने लगा कि वह ही विकास दुबे है। उसने महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से कहा कि पुलिस को उसके बारे में सूचना दी जाए।
2. शक होने पर पकड़ा: विकास को पकड़वाने वाले सिक्योरिटी गार्ड गोपाल सिंह ने बताया, ‘‘मैंने शक होने पर उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह आनाकानी करने लगा। मुझे और ज्यादा शक हुआ, तो मैंने पुलिस को बुलाया। इस पर उसने मेरे साथ झूमाझटकी की। थोड़ी देर में पुलिस आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
3. वीआईपी एंट्री की रसीद पर सही नाम लिखा: विकास ने गुरुवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए वीआईपी एंट्री के लिए 250 रुपए की रसीद कटवाई। इस दौरान उसने अपना सही नाम विकास दुबे ही लिखवाया। इसके बाद वह महाकाल बाबा के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचा। दर्शन के बाद विकास वहां मौजूद जवानों के पास गया और बोला कि मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं, मुझे पकड़ लो।
विकास ने अपने मोबाइल पर वीडियो भी बनाए
विकास ने गिरफ्तारी से पहले अपने मोबाइल पर कुछ वीडियो भी बनाए। इसके बाद जवानों ने उसे पकड़ लिया। एग्जिट मार्ग से बाहर ले जाकर चौकी में बैठा दिया। इसके बाद पुलिस के अफसरों को जानकारी दी। बाद में पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर ले गई।