एसएसपी, अयोध्या आशीष तिवारी द्वारा थाना कुमारगंज व थाना इनायतनगर का औचक निरीक्षणकर थानों पर आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए थानों में स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर व थानाध्यक्ष कुमारगंज को लंबित विवेचनाओं और प्राप्त शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना, मेस, कार्यालय का भ्रमण करते हुए एसएसपी महोदय ने शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया गया। थाने के अभिलेखों रजिस्टर नं0 8,हिस्ट्रीशीट रजिस्टर,टाप टेन अपराधी रजिस्टर, आदि व लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई। महोदय ने सभी एसआई और कर्मचारियों को डयूटी के दौरान अच्छी वर्दी धारण करने तथा रुचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनता से प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करने, थाने पर उपलब्ध कराई गई आपदा उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा संदिग्ध व अजनबी व्यक्तियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। इनायतनगर थाने के का0मुहर्रिर शब्बीर को थाने के रजिस्टर के अच्छे रखरखाव के लिए सराहना कर पुरस्कृत करने हेतु आदेशित किये। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जय प्रकाश सिंह,प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह,थानाध्यक्ष कुमारगंज अजय सिंह, पीआरओ मारकण्डेय सिंह, समेत थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।