6 अपराधियों की 35 लाख की चल सम्पत्ति जब्तइनके खिलाफ हो चुकी गैगस्टर एक्ट के तहत कारवाईथाना स्तर पर चिन्हित की जा रही है अपराधियों की सम्पत्
अयोध्या
विकास दूबे प्रकरण के बाद पुलिस हर तरह से एक्शन आ गई है।
अयोध्या पुलिस ने कारवाई करते हुए गैगस्टर एक्ट में निरुद्ध 6 अपराधियों की 35 लाख रुपये की चल सम्पत्ति जब्त कर ली ह*पुलिस के राडार पर अपराधियां की बेनामी सम्पत्ति है। यह कारवाई गैंगस्टर एक्ट के धारा 14 (1) के तहत की गयी है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा गिरोह बना कर लूट,हत्या,डकैती,अपहरण जैसी संगीन अपराध करने वाले अपराधियों की आर्थिक अपराध के जरिए हासिल की गई संम्पन्ति को थानावार चिह्नित किया गया है।
*♦️कारवाई के तहत थाना कोतवाली नगर में अभियुक्त रोहन सिंह पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजू सिंह नि0नखासगली सुभाषनगर की सत्तर हजार की अपाची बाईक, कोतवाली अयोध्या में रामचन्दर पुत्र बिरजू नि0 सरेठी की पचास हजार की स्कूटी, इसी थाने में शिवब्रत कोरी पुत्र राजितराम नि0 मूसे पाण्डेय का पुरवा सनेथू थाना पूराकलन्दर का 48 हजार का वाहन, थाना महाराजगंज में संदीप मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा नि0दतिया थाना पूराकलन्दर की 50 हजार की पल्सर बाईक, थाना कुमारगंज में अंकित अग्रहरि पुत्र लालचन्द अग्रहरि निवासी लोहंगी धनपतगंज थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर की 23 लाख की फारचूनर कार तथा थाना मवई में राजू सिंह पुत्र सर्वेश सिंह नि0नौरोजपुर बघेड़ी थाना मवई की दस लाख की सफारी कार को जब्त किया गया है।