युवा स्वर्णकार मंच-अयोध्या के जिला पदाधिकारियों एवं आल इंडिया ज्वैलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष सागर सोनी के नेतृव में आज अयोध्या जिले के डीएम को मजिस्ट्रेट साहब के माध्यम से सर्राफा व्यवसाय एवं उनसे जुड़े कारीगरों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा जिसमे प्रमुख मुद्दे कारीगरों को सप्ताह में 6 दिन दुकाने खुलने एवं मजूदर वर्ग में आने वाले कारीगरों को 1000₹ गुजारा भत्ता मिल सके ll आदि व्यवसाय से सम्बंधित कई समस्याए भी प्रमुख रही जिसमे प्रमुख रूप से इसमे संदीप सोनी, रामजी सोनी हैदरगंज, श्रवण सोनी, विनय सोनी, मंगला सोनी, राम जी सोनी, विजय सोनी, राजू सोनी, प्रतीक सोनी, हिमांशु सोनी शामिल रहे।।