भाजपा नेता एवं सर्राफा व्यवसाई सागर सोनी बने आल इंडिया ज्वैलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (A.I.J.G.F) अयोध्या के फाउंडर मेम्बर यह संगठन व्यापारियों के संगठन कांफ्रेडशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (C.A.I.T) से सम्बंधित है जिसका इनके अध्यक्ष बनने से युवा सर्राफा व्यवसाइयों में खुशी की लहर है इस मौके पर अयोध्या विधायक वेद गुप्ता जी एवं भाजपा नेता अमल गुप्ता जी, संदीप सोनी, मंगला सोनी, हिमांशु सोनी, प्रतीक सोनी, विश्वास राजपाल, संदीप शर्मा, निशांत चेतन गुप्ता, विजय सोनी, अंकित पांडेय, मनोज सोनी, विवेक निषाद, अवि अग्रवाल, अनंत सोनी ,वीरेंद्र मौर्य, श्रवण सोनू आदि स्वर्णकार व्यवसायी ने हार्दिक प्रशंसा जाहिर की ।