Ups माँझाकला मसौधा के शिक्षक एवम कोटसराय के न्यायपंचायत समन्यवक शिक्षा क्षेत्र में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक ओम प्रकाश यादव का सड़क दुर्घटना में निधन l जानकारी के मुताबिक शहर की रानोपाली क्षेत्र के धनीराम पुरवा निवासी शिक्षक ओम प्रकाश यादव मसौधा शिक्षा क्षेत्र में तैनात थे l आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे l पंचवटी के सामने हाईवे पर वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई l शिक्षकों में शोक की लहर
श्री ओमप्रकाश यादव जी का सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलने के बाद कोई लोकेशन नही मिल रहा है,परिवार के सदस्य बहुत घबड़ाये हुए थे