मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर हिंदूवादी नेता समेत कई नेता नजरबंद।पुलिस ने उनके आवासों पर किया नजरबंद। हिंदूवादी नेता संतोष दुबे मनीष पांडे कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला अपने आवास पर नजरबंद। समाजसेवी नवाब सिंह भी अपने सरायरासी आवास पर नजरबंद। ये सभी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को देने वाले थे ज्ञापन।