प्रशासन ने रद्द किया प्राचीन सावन मेला और कावड़ यात्रा। संत महंतों ने की अपील। घरों पर रहकर ही लोग करें शिवालयों में पूजन अर्चन। जिलाधिकारी का बयान।सरयु के सामूहिक स्नान पर प्रतिबंध। एक जुलाई से श्रद्धालुओं का नगर में प्रवेश वर्जित। कावड़ यात्रा को भी अयोध्या में नहीं मिलेगा प्रवेश। अयोध्या की सीमाओं को किया जाएगा सील। श्रद्धालु मानेंगे संतो की बात।संतो ने भी की है कोरोना काल में अपने घरों पर रहकर पूजन अर्चन की अपील। सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अयोध्या में लगता है मणि पर्वत मेला। मणि पर्वत मेले से ही होती है सावन मेले की शुरुआत।