केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर 92.120 पर पहुंच गया है. जबकि खतरे का निशान 92.730 है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, जिससे तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। वर्तमान में सरयू नदी का जलस्तर 92.120 हैं जो कि 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से बढ़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी 24 घंटे तक सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता ही रहेगा। सरयू नदी खतरे के निशान पर बह रही है, जिसके कारण कटान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के वजह से लगातार बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर। खतरे के निशान से महज 68 सेंटीमीटर नीचे बह रही है सरयू। 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर।सरयू के तराई इलाकों में मचा हड़कंप।